रिपोर्टर–गोपाल कुमार झा: सुपौल
आज दिनांक 18-19 को भाकपा माले एवं ऑल इंडिया स्टूडेंट का एसोसिएशन धरना।
सुपौल जिला इकाई का प्रवासी मजदूरों को गृह वापसी की मुख्य मांग पर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल ग्राम पंचायत में लतोना दक्षिण के शिवनगर गांव में किया गया!!
जिसमें कॉमरेड भैरव शर्मा एवं कॉमरेड दैयन देवी को 2 मिनट का शोक श्रद्धांजलि भी दी गई !!
इस घटना में लॉकडॉन मापदंडों का पूर्ण पालन करते हुए शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखा गया !!
मांगे
प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष कार्य योजना घोषित करें!!
प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर वापसी के लिए मुफ्त विशेष परिवहन की व्यवस्था करें
प्रवासी मजदूरों सहित सभी मजदूरों को ₹10000 का लॉक डॉन राहत भत्ते का भुगतान करें
ट्रेड यूनियन नागरिकों को राहत समितियों का गठन कर राहत सहित उसे कार्य दिया जाय!!
दो दिवसीय धरना में भाकपा माले जिला सचिव कॉमरेड जय नरायण यादव, आइसा जिला प्रभारी सह राज्य कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार सियोटा, कॉ तेतर मुखिया, सीताराम मुखिया , देवा मुखिया, झवेंद्र मुखिया सहित 21 साथी उपस्थित रहे!!