सुखपुर में सूने घर का ताला तोड़ गहने ले गए चोर
सदर थाना क्षेत्र के सुखपुर वार्ड 13 में बुधवार की देर रात ग्रामीण चिकित्सक डॉ. रमेश मिश्र के बंद मकान का ताला तोड़कर कीमती कपड़े समेत पांच लाख के कीमती जेवर चुरा ले गए। घटना की जानकारी गृहस्वामी को गुरुवार की सुबह पड़ोसियों से मिली। मकान मालिक के मित्र जटाशंकर सिंह ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी लेने के बाद जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मकान मालिक श्री मिश्र की बूढ़ी मां और स्वतंत्रता सेनानी गीता मिश्रा(90) को 10 दिसंबर को लकवा मार दिया। सूचना पर पूरा परिवार मकान में ताला लगाकर पटना चला गया और घर की साफ-सफाई के लिए दाई को चाबी दे दी। शाम में साफ सफाई कर दाई अपने घर चली गई। इस बीच बुधवार की रात ताला तोड़कर चोर मकान में घुसे और मकान के आठ कमरों को खंगाल डाला।
सुबह में पड़ोसियों ने मकान मालिक के दोस्त को खबर किया। सूचना पर गृहस्वामी में दोस्त घर आए तो सभी कमरे के ताले टूटे मिले। कमरों के अंदर सामान भी बिखरा हुआ था। बताया कि करीब 4 लाख के जेवर, कीमती कपड़े और बर्तन समेत पांच लाख से अधिक की संपति चोरों के हाथ लगी है।
उधर, जिले में लगातार चोरी की बढ़ रही घटनाओं से आमलोग खौफजदा हैं। उनका कहना है कि पुलिस चाहकर भी चोरों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। जिले भर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। लेकिन पुलिस आज तक चोरी की किसी भी घटना का न तो खुलासा कर पाई और न ही सामान बरामद किया जा सका है।
Source-HINDUSTAN