कोचाधामन बनेगा आदर्श विधानसभा
कोचाधामन प्रखंड के बुआलदह पंचायत अंतर्गत बुआलदह स्कूल से तालबाडी
मस्जिद तक जीटीएसएनवाय सड़क का शिलान्यास कोचाधामन के विधायक मुजाहिद आलम
ने किया। उक्त सड़क का निर्माण 60 लाख से होगा। जबकि मुख्यमंत्री क्षेत्र
विकास (विधायक मद) योजनान्तर्गत बुआलदह से गैस गोदाम तक 14 लाख की लागत
से 630 मीटर सड़क का उद्घाटन भी विधायक मुजाहिद आलम ने समारोह पूर्वक किया
गया। विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि कोचाधामन विधानसभा में बुनियादी
सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है। दर्जनों सड़क, पुल-पुलिया का निर्माण हुआ
है। तेजी से कोचाधामन विधानसभा को आदर्श विधानसबा बनाने की कवायद चल रही
है। हर गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
जहां सड़क टूटा है वहां मरम्मती कार्य किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में
प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, मंजूर आलम, पैक्स अध्यक्ष जुनेद आलम,
सरपंच सुजे रंजन सिन्हा, नसीम अंसारी, अशफाक आलम, राजीव कुमार सिन्हा
इस्माईल, मो. कासीम, रोहित कुमार शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे
HINDUSTAAN