किसान सरकार से अपनी समस्याओ का गुहार लगा रहा है
शामासिया बुनियाद-, जिला,सुपौल के प्रखण्ड-, सुपौल में सुखपुर सोल्हानी पंचायतों में खेती पर जीने वाले किसान की बहुगामी समशिया में ही आज तक सरकार के आला अफसर और सहलाकर बिना घूस लिये बेगर किसी भी किसान का काम नहीं करता इस पंचायत के सभी किसान अपने बल बूते या साहूकार से कर्ज लेकर अपना खेती करने वालों का कहना हैं कि 2016 से 2017 में जो डीजल अनुदान मिला हैं उसके बाद आज तक कोई भी सहयोग हम सब किसानों को नहीं मिला है जब भी कुछ सरकार के सहयोग अनुदान का बात आते ही
सहलाकर जी के परिंदे हर जगह दौराना सुरु कर देते हैं वह डीजल अनुदान हो या सहकारिता बीमा का राशि हर किसान के रकम अनुकूल 20 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक घुस लिए बेगार किसी का अनुदान आज तक नहीं मिलता हैं वीडियो में कृषक के जुबानी भी सुन बाद सारी जानकारी सरकार देने के लिए सुखपुर सोल्हनि पंचायतों के खेतिहर और बुनियादी खेतिहर किसान सब का यही कहना है कि जो खेती करता है जोनको खेती कोई वास्ता ही नहीं है उन लोगो को घूस बल पर अनुदान का सहयोग व्यवस्था सब से पहले मिल जाता है जब की बिहार राज्य एक कृषि प्रधान राज्य हैं जहां किसान को उच्चई पर ले जाने के लिए सरकार अपने फाइल के पन्नों तक ही रख रहे हैं कुछ अगर करते हैं तो जब इन सबों का ईलेक्सन के बाक्त करते हैं नहीं तो सब के प्रतेक पांच साल तक हम पतंग की तरह करते ही रहते हैं
वाइट-, किसान, खेतिहर का-, चन्द्र किशोर झा, राधा देवी, लक्ष्मी साह,
रिपोर्ट-, गोपाल कुमार झा सुपौल से