
सुपौल: कोसी नदी के जलस्तर में कमी होने की रफ्तार जारी
सुपौल। कोसी नदी के जलस्तर में धीरे- धीरे कमी होने की रफ्तार लगातार जारी है। शनिवार को कोसी बराज पर कोसी नदी का डिस्चार्ज 1 लाख 550 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया ।जो घटने के क्रम में है ।बराह क्षेत्र में 65 हजार 125 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया। दोनों बढ़ने की ओर है। पानी के बढ़ने और घटने के मद्देनजर विभागीय अधिकारी ने तटबंध पर निगरानी बढ़ा दी है।