Home सुपौल बिहार में घूसखोर कानूनगो गिरफ्तार, जमीन का रकवा सही करने के लिए मांग रहा था रिश्वत – KANUNGO ARRESTED IN SUPAUL

बिहार में घूसखोर कानूनगो गिरफ्तार, जमीन का रकवा सही करने के लिए मांग रहा था रिश्वत – KANUNGO ARRESTED IN SUPAUL

5 second read
Comments Off on बिहार में घूसखोर कानूनगो गिरफ्तार, जमीन का रकवा सही करने के लिए मांग रहा था रिश्वत – KANUNGO ARRESTED IN SUPAUL
0
14

बिहार में घूसखोर कानूनगो गिरफ्तार, जमीन का रकवा सही करने के लिए मांग रहा था रिश्वत – KANUNGO ARRESTED IN SUPAUL

बिहार में रिश्वत लेते हुए कानूनगो को निगरानी ने रंगे हाथ पकड़ा है. वो जमीन का रकवा सही करने के लिए रिश्वत मांग रहा था.

सुपौल: बिहार के सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के गुड़िया पंचायत में पटना से आई निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान एक कानूनगो को 5 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

कानूनगो विकास कुमार गिरफ्तार: जानकारी देते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक सुजीत कुमार सागर ने बताया कि परिवादी अनुपम कुमार ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. वहीं बुधवार को गुड़िया पंचायत सरकारी भवन में सर्वे कार्य में लगे एक कानूनगो विकास कुमार को निगरानी थाना में दर्ज कांड के आधार पर 5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

“परिवादी अनुपम कुमार की शिकायत पर कार्रवाई की गई है. बुधवार को गुड़िया पंचायत सरकारी भवन में सर्वे कार्य में लगे एक कानूनगो विकास कुमार को निगरानी थाना कांड संख्या 12/2025 दिनांक 19 मार्च 25 के आलोक में 5 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया.”-सुजीत कुमार सागर, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना

जमीन वेरिफिकेशन के लिए मांगी रिश्वत: मामले को लेकर परिवादी अनुपम कुमार ने बताया कि जमीन सर्वे का काम चल रहा है. दो-तीन साल पहले जब उनके प्लॉट पर वेरिफिकेशन के लिए अमीन गए थे, तभी से परेशानी हो रही है. हाल के दिनों में सर्वेयर ने घूस नहीं देने के कारण उनके पिता के द्वारा खरीदी गई जमीन का रकवा कम करके भेज दिया. उसी को ठीक कराने के लिए वो कानूनगो विकास कुमार के पास गए थे. कानूनगो विकास कुमार ने दस हजार रुपये घूस मांगा था.

“जब कानूनगो विकास कुमार वेरिफिकेशन के लिए गए तो उन्होंने भी मेरे द्वारा बताए गए सभी बातों को धरातल पर सत्य पाया. इसके बावजूद भी उनके द्वारा घूस मांगी गई. काफी मनाने के बाद 5 हजार रुपये घूस देने की बात पर वो काम करने के लिए तैयार हुए थे. जिसकी शिकायत हमने निगरानी से की थी.”- अनुपम कुमार, परिवादी

घूसखोर कानूनगो को पटना ले गई निगरानी की टीम: निगरानी ने कानूनगो विकास कुमार को त्रिवेणीगंज बस स्टैंड स्थित एक निजी आवासीय होटल में रखा था. जहां निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम द्वारा जरूरी कागजी कार्रवाई की गई. जिसके बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ पटना ले गई. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक सुजीत कुमार सागर ने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक समीर चंद्र झा के साथ निगरानी की पांच सदस्यीय टीम शामिल थी.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

बिहार में पति के सामने पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर लूटा फिर वारदात को दिया अंजाम – MOLESTATION IN NALANDA

बिहार में पति के सामने पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर लूटा फिर वारदात को दिया अं…