काला कृषि कानून देश के संसाधनों हड़ताल के अधिकार को खत्म करने के लिए लाया गया इडीएसो अध्यादेश 2021 वापस
काला कृषि कानून वापस लो,
देश के संसाधनों को बेचना बंद करो।
हड़ताल के अधिकार को खत्म करने के लिए लाया गया इडीएसो अध्यादेश 2021 वापस लो ।
सभी भूमिहीनों को वास आवास और रोजगार की गारंटी करो।
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और किसान संघर्ष समिति के संयुक्त आह्वान पर मोदी सरकार के जनविरोधी नीति 4 लेबर कोड और तीनों काला कृषि कानून ,बिजली बिल अधिनियम 2020 वापस लेने की मांगों को लेकर 9 अगस्त 2021 को देश मे सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम के तहत सुपौल गाँधी मैदान से ऐक्टू, सीटू ,युवा इंटक के संयुक्त नेतृत्व में प्रदर्शन की शुरुआत की गई ।जो सुपौल शहर का भ्रमण करते हुए जिला समाहरणालय सुपौल पहुँच कर सभा मे तब्दील हो गई,
जिसकी संयुक्त अध्यक्षता ऐक्टू के जिला अध्यक्ष कॉमरेड जितेंद्र और सीटू के जिला संयोजक राजेश कुमार ने की।
सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार चार लेबर कोड,काला कृषि कानून ,इडीएसो जैसे काले कानूनों को लेकर मजदूर किसानों का जीना दूभर कर दिया है। आज के ही दिन हमारे देश के बहादुर पुरुखों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था।अंततः अंग्रेजों को सात समुन्दर पार भागना पड़ा ।उसी की दलाली करने वाली सरकार आज देश की गद्दी पर विराजमान है और अडानी अम्बानी की दलाली कर जनता के ऊपर जनविरोधी कानून लादकर उसका दोहन शोषण कर रही है। इसके खिलाफ हम मजदूर किसानों को अपने अधिकारो के रक्षा के लिए आंदोलन को जारी रखना होगा ।और मोदी शाह को भागना ही होगा।
सभा को ऐक्टू के जिला सचिव कॉमरेड अरविंद कुमार शर्मा, भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड जयनारायण यादव, किसान महासभा के जिलाध्यक्ष कामरेड अच्छेलाल मेहता,युवा इंटक के जिलाध्यक्ष सुरेश चौपाल, माकपा के जिला सचिव कामरेड भोला यादव,ऐक्टू नेता फूलदेव पासवान,किसान महासभा के सुपौल प्रखंड अध्यक्ष कॉमरेड रामप्रसाद यादव, सत्य नारायण शर्मा,गणेश्वर मंडल,हकरू सादा, उपेंद्र सादा, सीटू नेता मो निजाम,सुरेश सादा, सदानंद राम, किसान नेता राजेश्वर मंडल, माकपा नेता चंद्रभाष यादव,शम्भू पासवान,महिला नेत्री नीतू देवी,विना देवी,हीरा देवी,मीरा देवी,कंपू यादव,बेचन यादव,माले नेता रामदेव यादव आदि सैकड़ों नेताओं ने संबोधित किया । अंत मे 6 सदस्यीय शिष्ट मंडल जिलाधिकारी से मिलकर 19 सूत्री माँग पत्र समर्पित किया।
शिष्ट मंडल में कामरेड जय नारायण यादव ,अरविंद कुमार शर्मा,अच्छेलाल मेहता,भोला यादव,राजेश यादव,नीतू देवी ने भाग लिया।
अरविंद कुमार शर्मा भाकपा माले नेता सह ऐक्टू के जिला सचिव सुपौल।