ग्राम सभा के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा लाभ
संवाद सूत्र, कटैया-निर्मली(सुपौल): पिपरा प्रखंड के कटैया माहे पंचायत के पंचायत सरकार भवन में शुक्रवार को पंचायत की विकास योजना को ले मुखिया रेखा कुमारी की अध्यक्षता में ग्रामसभा की गई। जिसमें मुखिया ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि विकास योजनाओं के चयन के पूर्व में जो ग्रामसभा होती थी उसका स्वरूप बदलकर और विस्तृत किया गया है। जिसमें सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं से अछूता न रहे, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके। कुछ नई योजना शुरू की गई है, इसकी सूचना ग्रामसभा के माध्यम से दी जाएगी। ग्रामसभा का मुख्य उद्देश्य योजना का प्रस्ताव लिया जाना था। वहीं पंचायत सचिव सत्यनारायण रजक ने लोगों को नाली-गली पक्कीकरण, नल-जल योजना, मनरेगा, आवास योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्येष्टि, कृषि संबंधी योजना, श्रम विभाग की योजना, पशु,मत्स्य एवं कुकुट पालन योजना, जल-जीवन-हरियाली, शौचालय आदि योजनाओं की जानकारी दी। ब्लॉक फैसिलेटर रजनीश कुमार ने बताया कि पंचायतों में स्थाई समिति और वार्डो मे निगरानी समिति के गठन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए वार्ड सदस्यों को अपने अपने वार्डो में 11 सदस्यीय टीम का गठन करने का आदेश दिया। मौके पर रोजगार सेवक आशीष कुमार, आवास सहायक चंदन कुमार, किसान सलाहकार सुलोचना सुलभ, राजबहादुर राजा, रविन्द्र कुमार मेहता, सरस्वती कुमारी, नवीन कुमार, आशा, सरस्वती कुमारी, किरण देवी, सुजीता कुमारी, ललन कुमार, प्रमीला देवी, सूर्यनारायण मंडल, राजीव कुमार समेत सैकड़ों महिला-पुरूष उपस्थित थे।
स्रोत-दैनिक जागरण