Home सुपौल 40,वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत। परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

40,वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत। परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

8 second read
Comments Off on 40,वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत। परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।
0
209

40,वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

 

एंकर:-मामला सुपौल जिला सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर बाजार स्थित वार्ड नं0-26-का रहनेवाला देवन चौधरी, उम्र करीब-40-वर्ष की संदिग्ध हालत में मौत की है।
घटना सुपौल नगर परिषद क्षेत्र स्थित भुतही पोखर के समीप की है।
जहाँ मृतक देवन चौधरी,के परिजनों ने घटना के विषय मे बताया कि मृतक शाम में बाजार से घर आया,सबसे हंशी खुशी से बातचीत किया।
और रात्रि समय करीब-08-बजे के खाना देने के लिये गये तो देखे मृतक देवेन चौधरी, का आधा शरीर बिस्तर पर और आधा शरीर बिस्तर से नीचे लटक रहा था।
आचनक इस तरह की मौत स्वाभाविक नही लगती है।
जरूर किसी ने मृतक की हत्या कर दी है।
वही मृतक की पत्नी शांति देवी ने मामले में सदर थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया हैं कि हमलोग सपरिवार दिल्ली में रहते है।
सुपौल स्थित इस आवास को किराए पर लागये हुये है।
पिछले आठ महीने से किराएदार ने मकान का किराया भी नही दिया था।
उसी किराये को लेने हमलोग आये थे। किराएदार से किराये को माँगने पर किराएदार आज कल कर रहा था।
वहीं किराएदार के द्वारा बिजली चुराकर बिजली जलाने में एफआईआर भी दर्ज हो गया था।
जिसका बिजली बिल-40-हजार रुपया देना था।
हमे आशंका है कि कल रात दोनों किराएदार रविंद्र साहनी उर्फ मलाल एवं किसन उर्फ हजो ने मिलकर देवन कि हत्या कर दी है।
हालांकि मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुपौल सदर अस्पताल पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शुपुर्द दिया है।
वही SDPO, कुमार इंद्र प्रकाश,ने बताया कि प्रथम दृष्टया संदिग्ध मौत के विबिन्न बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
दोनों किराएदार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
बाँकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पस्ट हो पाएगी की हत्या है या स्वाभाविक मौत।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…