जिले के चार प्रखंडों में शांतिपूर्ण हुआ मतदान
जिले के चार प्रखंडों में पांचवें चरण के पैक्स चुनाव में मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा। सभी जगह मतदाताओं ने उत्साह के साथ वोट डाले। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार निर्मली में 64 प्रतिशत, मरौना में 43. 94 प्रतिशत, प्रतापगंज में 68.74 प्रतिशत और वीरपुर में 64.94 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव को लेकर सभी प्रखंडों में बनाए गए बूथों पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था थी। एसपी मनोज कुमार सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मतदान के दौरान विभिन्न बूथों का जायजा लेते रहे।निर्मली के पांच पैक्स अध्यक्षों के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा। कड़ी सुरक्षा के बीच 14 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने वोट डाले। प्रखंड के उत्क्रमित मिडल स्कूल हरियाही मतदान केंद्र पर 90 साल के पवित्र कामत ने लाठी और अपने रिश्तेदार के सहारे वोट गिराया। एसडीएम नीरज नारायण पांडे, एसडीपीओ बैद्यनाथ सिंह, जोनल दंडाधिकारी ईई योगेश्वर कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बीसीओ मनोज पंडित गश्त लगाते रहे।
Source-HINDUSTAN