शराब के साथ पांच तस्कर धराए
डगमारा ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर राजपुर चौक पर मंगलवार की रात गश्ती के दौरान एक मैजिक से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद किया है। पुलिस ने मौके से ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ओपी प्रभारी किशोरी प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर मैजिक वैन से नेपाल से भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहे हैं। इसके बाद जवानों को सतर्क कर दिया गया। गश्ती के दौरान राजपुर चौक के पास एक मैजिक वैन को आते देखा गया। पुलिस ने गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो उसमें दो बोरी में 403 बोतल नेपाली शराब मिली। पुलिस ने तत्काल चालक सहित उसमें सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि सभी लोग सखरा नेपाल से मैजिक में बैठकर नेयोर मार्ग से होते हुए राजपुर आ रहे थे। बताया कि गिरफ्तार गाड़ी चालक मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर निवासी लालो कुमार, हरिओम पौद्दार, सुरेश यादव, वीरेन्द्र यादव और पिपरा निवासी सूरज कुमार हैं। मैजिक चालक सहित पांचों तस्कर को जेल भेज दिया गया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान