पहले दिन पांच परीक्षार्थी किए गए निष्कासित
प्रश्न-पत्र वायरल होने की अफवाह के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट की परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्ण रहा। हालांकि प्रशासन ने प्रश्न-पत्र लीक होने की पुष्टी नहीं की। सोमवार को जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर समिति की गाइडलाइन का पालन सख्ती से हुआ और परीक्षार्थियों के जूते भी उतरवा दिए गए।
परीक्षा में कदाचार रोकने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर किलेबंदी जैसी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। परीक्षा के पहले ही दिन पहली पाली में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से पांच परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। जिला मुख्यालय के बीएसएस कॉलेज पुराना भवन परीक्षा केन्द्र से मिथिलेश कुमार को केन्द्राधीक्षक ने कदाचार के आरोप में निष्कासित किया है। अपग्रेड हाई स्कूल मल्हनी परीक्षा केन्द्र से ललन कुमार, सुखपुर हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र से संदीप कुमार, अंकेश कुमार और देवनाथ देव को एसडीएम कयूम अंसारी ने कदाचार के आरोप में निष्कासित किया। निष्कासन के बाद सभी परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया गया।
Source-HINDUSTAN