Home सुपौल वीरपुर में खाली कराया अतिक्रमण

वीरपुर में खाली कराया अतिक्रमण

2 second read
Comments Off on वीरपुर में खाली कराया अतिक्रमण
0
1,257

वीरपुर में खाली कराया अतिक्रमण

प्रशासन ने सोमवार की शाम गोल चौक से गुदरी बाजार तक अतिक्रमणकारियों को खाली कराया। अतिक्रमण हटने के बाद रास्ता सुगम हो गया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। आरडीओ देवानंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गोल चौक से गुदरी बाजार तक अतिक्रमित सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि गोल चौक से गुदरी बाजार जाने वाले मुख्य मार्ग को दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया था। इसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान से बाहर सामान रखने और बेचे जाने से बराबर जाम की स्थिति हो जाती थी। इससे लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था।

गोल चौक पर सड़क पर दुकान और बस लगाए जाने से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी। सड़क पर ही टेम्पो और टैक्सी को खड़ा कर दिया जाता था। कभी-कभी अस्पताल जाने वाले रोगी भी घंटों जाम में फंस जाते थे। लोगों की परेशानी को देखते हुए अभियान चलाया गया। सोमवार की दोपहर लोगों को खुद अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा। इसके बाद आरडीओ देवानंद सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस क्रम में सड़क के किनारे नाले और सड़क पर दुकान चलाने वालों के खिलाफ बल का प्रयोग कर अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई कि अगर पुन: अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को गोल चौक के पास सड़क पर अतिक्रमण हटाते पुलिस बल।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…