Home सुपौल भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,जल शक्ति,मंत्रालय के सचिव पहुँचे सुपौल, की समीक्षा बैठक,

भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,जल शक्ति,मंत्रालय के सचिव पहुँचे सुपौल, की समीक्षा बैठक,

2 second read
Comments Off on भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,जल शक्ति,मंत्रालय के सचिव पहुँचे सुपौल, की समीक्षा बैठक,
0
283

आज भारत सरकार के सचिव पेय जल एवं स्वच्छता विभाग,जल शक्ति मंत्रालय,भारत सरकार परमेश्वरण अय्यर,की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टी सी पी भवन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा की। वहीं उन्होंने सुपौल जिले को खुले में शौच मुक्त किये जाने की दिशा में किये गए प्रयासों की सराहना की तथा बांध के भीतर वाले क्षेत्रों तथा महादलित टोलों में शौचालय की सुलभता के दृष्टिकोण से Community Sanitary Complexes के निर्माण की कार्ययोजना संबंधित निदेश दिए।वहीं इस मौके पर जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने सचिव परमेश्वरन अय्यर को मोमेंटो और मिथिला की प्रसिद्द मधुबनी पेंटिंग् से सम्मानित किया,इस मौके पर जिले के तमाम आलाधिकारि मौजूद रहें,

रिपोर्ट–;, गोपाल कुमार झा

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…