आज भारत सरकार के सचिव पेय जल एवं स्वच्छता विभाग,जल शक्ति मंत्रालय,भारत सरकार परमेश्वरण अय्यर,की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टी सी पी भवन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा की। वहीं उन्होंने सुपौल जिले को खुले में शौच मुक्त किये जाने की दिशा में किये गए प्रयासों की सराहना की तथा बांध के भीतर वाले क्षेत्रों तथा महादलित टोलों में शौचालय की सुलभता के दृष्टिकोण से Community Sanitary Complexes के निर्माण की कार्ययोजना संबंधित निदेश दिए।वहीं इस मौके पर जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने सचिव परमेश्वरन अय्यर को मोमेंटो और मिथिला की प्रसिद्द मधुबनी पेंटिंग् से सम्मानित किया,इस मौके पर जिले के तमाम आलाधिकारि मौजूद रहें,
रिपोर्ट–;, गोपाल कुमार झा