
जिलाधिकारी द्वारा दत्तकग्रहक में आवासित बच्ची को नेल्लोर के भावी दत्तकग्राही माता-पिता को पूर्व पालन-पोषण एवं देख रेख हेतु सुपुर्द किया
जिलाधिकारी महोदय द्वारा आज विशिष्टदत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दत्तकग्रहक में आवासित बच्ची को नेल्लोर के भावी दत्तकग्राही माता-पिता को पूर्व पालन-पोषण एवं देख रेख हेतु सुपुर्द किया गया।