कूड़े की ढेर से निकल रहा जहरीला धुआं
एक तरफ वायु प्रदूषण को लेकर पूरे देश मे हाहाकार मचा हुआ है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी है। इसके लिए सरकारी स्तर पर कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वहीं नगर परिषद क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज के पास कूड़ा-कचरे की ढेर में आग लगा दी गई है। इससे निकल रहे जहरीला धुआं से आस-पास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों की शिकायत के बावजूद भी नगर परिषद और प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दे रहा है। सुपौल से बीणा जाने वाली सड़क पर इंजीनियरिंग कॉलेज रेलवे ढाला के पास शहर से निकाला गया कूड़ा-कचरा का ढेर जमा हो गया है। नगर परिषद सारा कूड़ा यहीं डंप करता है। इसमें बुधवार को ही आग लगाई गई है। आग में जल रहे पॉलीथिन और अन्य हानिकारक सामान आदि से निकल रही जहरीली गैस ने पिछले दो दिन से राहगीर और आसपास के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का कहना है नगर परिषद की ओर से थोड़ा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यदि यही हालत रही तो इस इलाके में भी लोगों को प्रदूषण के कारण सांस से सबंधित बीमारी के शिकार हो जाएंगे। यह सब कुछ तब हो रहा है जब स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए नगर परिषद जोर-शोर से बेहतकर अंक लाने की तैयारी में जुटा है। नगर परिषद क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के पास कूड़़ेे की ढेर में लगी आग से निकलता धुआं
Source-HINDUSTAN