Home सुपौल बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय औचक निरीक्षण में पहुंचे सुपौल, कहा- अपराधियों को हर हाल में पकड़ें

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय औचक निरीक्षण में पहुंचे सुपौल, कहा- अपराधियों को हर हाल में पकड़ें

3 second read
Comments Off on बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय औचक निरीक्षण में पहुंचे सुपौल, कहा- अपराधियों को हर हाल में पकड़ें
0
247

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय औचक निरीक्षण में पहुंचे सुपौल, कहा- अपराधियों को हर हाल में पकड़ें

डीजीपी गुप्तेश्वर रविवार की दोपहर सुपौल पहुंचे। यहां उन्होंने सदर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष से हाल में हुए आपराधिक घटनाओं में कार्रवाई के बारे में पूछताछ की। डीजीपी ने साफ शब्दों में कहा कि अपराधियों को पकड़ना ही होगा। महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने शराब बिक्री पर भी लगाम लगाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने का निर्देश दिया। अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी को ईमानदारी से काम करने की नसीहत देते हुए लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

हालांकि निरीक्षण के दौरान विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया और पुलिस की कार्यशैली से संतुष्ट दिखे। एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि अपराध नहीं होगा। बिहार में कानून के शासन है, पुलिस-अपराधी और राजनेता का गठबंधन ध्वस्त हो चुका है। यहां पैरवी और पहुंच के बल पर कोई भी अपराधी नहीं बच सकता है। निरीक्षण के बाद डीजीपी पाण्डेय सहरसा के लिए निकल गए। इससे पहले डीजीपी के आने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाने में सभी पंजी अपडेट होने लगे तो सड़कों पर पुलिस नजर आने लगी थी। पूरा सिस्टम बदला-बदला सा नजर आ रहा था। मौके पर कोसी रेंज के डीआईजी सुरेश चौधरी, सदर एसडीपीओ विद्यासागर, त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, इंस्पेक्टर वासुदेव राय सहित अन्य मौजूद थे।

महिला सिपाहियों से लिया परिचय, बढ़ाया हौसला
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय करीब 12 बजे सदर थाना घुसे। सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद एक-एक कर महिला सिपाहियों का परिचय लिया और उनका हौसला बढ़ाया। करीब पौने घण्टे तक रहने के बाद करीब पौने एक बजे सहरसा के लिए प्रस्थान किए।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…