
त्रिवेणीगंज जिला सुपौल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कराते हुए अनेकों प्रकार के समस्या को दूर दर्शीता की बात करते हुए विधान सभा चुनाव के प्रत्याशियों होने के नाते किसान मजदूर की समस्या का तुरंत मक्का किसान की चर्चा करते हुए ईद बधाई के साथ साथ आए प्रवासी मजदूर जो बिहार के नागरिक जो हर कला से भरपूर हैं जिसे बंद उद्योग को चालू करे सरकार श्रम कानून के तहत जनता को रोजगार मुहैया करवाने की कोशिश करें नहीं तो अपनी सरकार पद से इस्तीफा दे आज किसान मजदूर मौसम के कारण क्षति हो गई किसान की मक्का का तुरंत अनुदान दे। फल आम के व्यापारी किसान मजदूर की समस्या को लेकर सरकार किसान मजदूर की छका 20 प्रतिशत तो ही मुआवजा देती है उन लोगों को भी क्षेत्रों के आधार पर अनुदान दे जीस से बैंक से ऋण लेकर किसान मक्का,आम, मखाना में लगाए लेकिन वे मौसम वारिश हुई हैं। जिससे किसान मजदूर को बहुत नुकसान उठाना पर रहा है।। सरकार आंख मिचौली खेलते हुए । सरकार जनता के साथ रोजगार नाम पर की कोशिश कर रहे हैं
वाइट–; राजेश कुमार यादव, समाज वादी पार्टी के नेता समाज सेबी त्रिवेणीगंज जिला सुपौल