मांगों को लेकर दफादार-चौकीदारों ने किया प्रदर्शन
बिहार राज्य चौकीदार-दफादार पंचायत के तत्वावाधान में जिला इकाई ने गुरुवार को जुलूस निकाल कर राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। गांधी मैदान के सामने सभा हुई। अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी जिलाध्यक्ष गयाधर प्रसाद ने कहा कि वर्तमान सरकार चौकीदार-दफादार विरोधी है। साल 2005 में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि चौकीदारों की सारी समस्या दूर करेंगे जबकि सरकार के सारे आदेश चौकीदार-दफादार के विरोध में हुए। चौकीदार संवर्ग नियमावली 2006 बनने से इस पद पर दलित, महादलित, अति पिछड़ा वर्ग के चौकीदारों की हकमारी हुई। साल 1870 में बने चौकीदार मेन्युल में बदलाव कर वेतन और दंड देने का अधिकार एसपी के अधीन कर दिया गया। मुख्य अतिथि रामविलास पासवान ने कहा कि वर्तमान सरकार तानाशाही सरकार है। जब चौकीदार के हक में कोई आदेश आता है तो उसे दबा दिया जाता है जबकि उनके विरोध में आए किसी आदेश को तुरंत लागू कर दिया जाता है। जिला सचिव विद्यानंद पासवान ने कहा कि दफादार-चौकीदार अब चुप नहीं बैठेंगे। एकजुटता के साथ आगामी चुनाव में सरकार को अपनी ताकत दिखाएंगे। मौके पर उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद यादव, प्रमंडलीय अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, मो. अमीर हसन, विजय भानू सिंह, रमेश रंजन, सुधीर सिंह, जय नारायण पासवान, जयराम पासवान, उमेश पासवान, रमेश पासवान सहित दर्जनों दफादार-चौकीदार मौजूद थे।कलेक्ट्रेट के सामने गुरुवार को मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते दफादार-चौकीदार।
स्रोत-हिन्दुस्तान