
कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती
पैक्स चुनाव को लेकर मतगणना सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। छिटही हनुमाननगर पंचायत से तीसरी बार कृष्ण कुमार राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रवि राय को 371 मतों से पराजित किया। कृष्ण कुमार राय को 746 मत मिले। झिल्लाडुमरी पंचायत से वीरेंद्र मंडल ने अपने प्रतिद्वंदी मो. महिबुल्लाह को 415 मतों से पराजित किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल को 856 मत मिले। उनके प्रतिद्वंदी मो. महिबुला को 441 मत प्राप्त हुए। पिपराखुर्द पंचायत से प्रदीप कुमार झा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी परमेश्वर गुप्ता को 119 मतों से हराया। प्रदीप कुमार झा को 299 मत और परमेश्वर गुप्ता को 180 मत मिले। मतगणना स्थल पर पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्तैदी के साथ असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही हे। पुलिस प्रशासन द्वारा प्रत्याशियों की पूरी जांच कर ही मतगणना स्थल के अंदर जाने दिया जा रहा है।छातापुर से एप्र के अनुसार सुरपत सिंह प्लस टू हाई स्कूल में सोमवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पांचवें चरण का पैक्स चुनाव की मतगणना का काम सुबह आठ बजे शुरू हुआ। छातापुर पंचायत से गौरीशंकर भगत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कुन्दन कुमार को 580 मतों से पराजित किया। उधमपुर पंचायत से स्वेता कुमारी ने महेश कुमार यादव को, कटहरा पंचायत से दयानंद चौपाल ने परमानंद यादव को, घीवहा से इन्द्रनानंद पाठक ने नरेश पाठक को, ग्वालपाड़ा से मनोज भगत ने सचितानंद यादव को, चरणै से रमेश यादव ने विमलेश यादव को, चुन्नी से सदानंद चौधरी ने मंजेश कुमार को पराजित किया। लालगंज, मधुबनी और लक्ष्मीपुर खूंटी पैक्स पहले ही निर्विरोध घोषित किए जा चुके हैं। मतगणना को लेकर वरीय पर्यवेक्षक अमरेंद्र कुमार, पर्यवेक्षक अमरदीप पासवान, एसडीएम विनय कुमार सिंह, एसडीपीओ गणपति ठाकुर, राजस्व पदाधिकारी कुमार अभिषेक, श्यामसुंदर कुमार, थानाध्यक्ष अनमोल कुमार आदि मौजूद रहे। निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष और प्रबंध कारिणी समिति सदस्य पद के सात पंचायत के परिणाम घोषित कर दिए गए है। मतगणना कार्य जारी था।
Source-HINDUSTAN