धान की फसल तैयार करने में लगे किसानों से जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने बातचीत
PHC, सौरबाजार से SDH, सिमरी बख्यातियारपुर जाने के क्रम में रामपुर पंचायत के बहियार में धान की फसल तैयार करने में लगे किसानों से जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने बातचीत की । जिलाधिकारी ने किसानों को धान अधिप्राप्ति से संबंधित जानकारी दी एवं पैक्स में धान विक्रय करने का अनुरोध किया |