नियम-निष्ठा के साथ संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व
जेएनएन, सुपौल: संपूर्ण जिले में लोक आस्था का महापर्व नियम निष्ठा के साथ संपन्न हो गया। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
वीरपुर में सूर्योपासना का पर्व भक्तिभाव और निष्ठा के साथ शनिवार को अस्ताचलगामी और रविवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर सम्पन्न हो गया। कोसी बराज, पूर्वी मुख्य नहर, धार एवं विभिन्न नहर में बनाये गए घाट, पोखर, ताल-तलैया आदि जगहों एवं सभी गांवो में हर्षोल्लास पूर्वक महापर्व सम्पन्न हुआ। वीरपुर के अलावे कोसी बराज, भवानीपुर, कटैया, सीतापुर, बलभद्रपुर, बनैलीपट्टी, कुशहर, परसा, विशनपुर, बलुआ बा•ार, संस्कृत निर्मली आदि जगहों पर सूर्योपासना का महापर्व आस्था व विश्वास के साथ सम्पन्न हो
स्रोत-दैनिक जागरण