मुख्यमंत्री के आगमन को ले चकाचक हुआ शहर
सर्किट हाऊस, कलेक्ट्रेट और उसके आसपास के इलाकों के अलावा पिपरा के सखुआ के कुछ स्थलों को देखने के बाद यह सहज ही कहा जा सकता है कि सुपौल जिला कितना विकसित और साफ-सुथरा है। दरअसल यह सब कुछ जल जीवन हरियाली यात्रा के छठे चरण में सीएम नीतीश कुमार रविवार को पिपरा के सखुआ गांव आ रहे हैं। तैयारी में कोई कोर कसर न रहे, इसके लिए सर्किट हाऊस परिसर में प्राकृतिक सुंदरता का खास ख्याल तो रखा ही गया है। साथ ही सभी रास्ते को भी चकाचक कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट को पूरी तरह से सजाया संवारा गया है। बिल्डिंग की दीवालों पर शनिवार को दिनभर रंग-रोगन हुआ। इसके अलावे जल जीवन हरियाली से जुड़ी पेंटिंग के साथ-साथ मधुबनी पेंटिंग की कलाकृति भी उकेरी गई है। कलेक्ट्रेट परिसर से लेकर सर्किट हाऊस तक स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया है। सड़कों की सूरत तक बदली जा रही है। उधर, मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान 1103 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
Source-HINDUSTAN