
छातापुर में युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा के नेतृत्व में गुरुवार को मनाया गया गरीब सम्मान दिवस ।
गुरूवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को राजद कार्यकर्ताओं ने गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया इसी कड़ी में छातापुर में युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा ने अपने रामपुर आवास पर राजद कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर सोशल दूरी का पालन करते हुए सभी गरीब गुरबो के साथ मिलकर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन को गरीब सम्मान दिवस दिवस के रूप में मनाकर आमजनों को दोपहर का भोजन ग्रहण करवाया मौके पर राजद नेता सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद यादव,बब्लू कुशियेत,राजू खान,विक्की पासवान,नागेश्वर भूसकूलिया समेत अन्य राजद नेता उपस्थित थें ।
सोनू कुमार भगत