छातापुर अंचल से धराए युवक पर केस दर्ज
अंचल कार्यालय परिसर में आपत्तिजनक दस्तावेज सहित कैश के साथ धराए युवक के खिलाफ सीओ सुमित कुमार सिंह ने थाना में केस दर्ज कराया है। सीओ ने बताया कि हल्का के लोगों ने डीएम, पीजीआरओ सहित अन्य अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी। इसके बाद एसडीएम विनय कुमार सिंह जब गुरुवार को अंचल कार्यालय परिसर से राजस्व कर्मचारी के प्राइवेट मुंशी बौआ मंडल की तलाशी ली तो उसके पास जमीन की जमाबंदी से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज सहित 17 हजार 360 रुपये मिले। थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि सीओ के आवेदन पर छातापुर निवासी बौआ मंडल के खिलाफ मामला दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। सीओ के आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मालूम हो कि छातापुर अंचल कार्यालय के बाजार स्थित कचहरी पर जमीन के लगान और जमाबंदी कायम को लेकर दर्जनों भूस्वामी का आना जाना होता है। इनके कार्य के निष्पादन के लिए हल्का कर्मचारियों ने निजी मुंशी बहाल कर रखा है। मामला प्रकाश मेंं आने के बाद कई लोगों ने बताया कि निजी मुंशी द्वारा अवैध राशि लेकर गलत तरीके से जमाबंदी कायम कर जमीन की रसीद काटी जाती है। हांलाकि कुछ लोगों ने बताया कि भूस्वामियों से मोटी रकम उगाही के लिए वहां बिचौलिये सक्रिय है। बिचौलिया जमीन किसी की दखल किसी का और जमीन की रसीद किसी और के नाम करने में माहिर हैं। उधर, एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बताया अब सरकार के निर्देश पर जमाबंदी के लिए ऑनलाइन काम किये जा रहे हैं। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया जा रहा है। अंचल कार्यालय में आपत्तिनजक दस्तावेज के साथ पकड़ाया युवक।
Source-HINDUSTAN