
सी सी सेंटर सुखपुर सुपौल जिले के पोजेटिब में संख्या में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ विभाग की मेहनत के कारण प्रवासी मजदूर के साथ सही तरीके से डॉक्टर सुधीर कुमार गुप्ता के अनुसार सभी स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने साथ दिया जीस कारण 35 संक्रमित प्रवासी में से 18 मजदूरों को21 दिन पॉजिटिव कोरेंटाइम में जांच के बाद निगेटिव पाए जाने के बाद घर भेजने के क्रम में जिला स्वास्थ प्रदाधिकरी,सी एस, डॉ कृष्ण मोहन प्रसाद जी ने कहा कि जिले चार सेंटर पर सही समय पर दवाई भोजन, जांच के कारण अभी तक खुशी की माहौल नजर आए हैं कि पेशेंट सही होकर अभी 35 में से 18 लोगो ने दावा से जायदा दुआ से अपने जीवन की जंग जीत हासिल करने में सकछम हो पाया स्वास्थ विभाग के द्वारा 18 लोगो को कोंडोम के साथ साथ सेभिन बॉक्स के साथ विदाई दे सम्मान के साथ एमाबुलेंस से घर भेजा जा गया है सबो को अपने अपने घर में 7 दिन कोरेटॉइम में रह कर ही परिवार से ताल्लुक रखने को कहा गया है