Home सुपौल रालोसपा ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, धरना पर बैठ मनाया काला दिवस

रालोसपा ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, धरना पर बैठ मनाया काला दिवस

1 second read
Comments Off on रालोसपा ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, धरना पर बैठ मनाया काला दिवस
0
546

छातापुर प्रखंड क्षेत्र के ठूठी में शनिवार को रालोसपा के प्रदेश महा सचिव अशोक कुमार मेहता के नेतृत्व में रालोसपा कार्यकर्ताओं ने सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते धरना पर बैठकर काला दिवस मनाया।

 

महासचिव श्री मेहता ने बताया कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर रालोसपा कार्यकर्ताओं ने धरना पर बैठ कर काला दिवस मना रहे हैं । कहा के कोरोना वैश्विक महामारी के इस संकटकाल से निपटने में नाकाम नीतीश सरकार द्वारा मीडिया कर्मियों को क्वा रेन्टीनाइन वार्ड में जाने पर रोक लगा रही है। जो सरकार की ना नाइंसाफी रवैया को दर्षाता है । कहा के मीडया पर देश का भविष्य निहित है लेकिन नीतीश सरकार मीडया कर्मी को सच्चाई उजागर करने से परहेज कर रहे हैं । उन्होंने पार्टी द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगो पर सवाल उठाते कहा कि अगर राज्य सरकार इन पांच सूत्री मांगों पर विचार नहीं करती है और इसे गभीरता से नहीं लेती है तो पार्टी का यह प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा । मौके पर प्रदेश महासचिव अशोक मेहता , युवा प्रखंड अध्यक्ष गुरुदयाल मेहता ,सत्येंद्र कुमार मंडल ,शिव राय ,धनेश्वर राय आदि मौजूद थे।

 

छातापुर। सुपौल। सोनू कुमार भगत

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

अररिया आर एस का प्रांगण में पार्टी का दुसरा अररिया जिला सम्मेलन कामरेड प्रमोद सिंह, सावो खातुन, अनिता देवी के संयुक्त अध्यक्षता में शूरु किया गया।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम का अररिया जिला सम्मेलन के अवसर पर रैली आम सभा…