छातापुर प्रखंड क्षेत्र के ठूठी में शनिवार को रालोसपा के प्रदेश महा सचिव अशोक कुमार मेहता के नेतृत्व में रालोसपा कार्यकर्ताओं ने सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते धरना पर बैठकर काला दिवस मनाया।
महासचिव श्री मेहता ने बताया कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर रालोसपा कार्यकर्ताओं ने धरना पर बैठ कर काला दिवस मना रहे हैं । कहा के कोरोना वैश्विक महामारी के इस संकटकाल से निपटने में नाकाम नीतीश सरकार द्वारा मीडिया कर्मियों को क्वा रेन्टीनाइन वार्ड में जाने पर रोक लगा रही है। जो सरकार की ना नाइंसाफी रवैया को दर्षाता है । कहा के मीडया पर देश का भविष्य निहित है लेकिन नीतीश सरकार मीडया कर्मी को सच्चाई उजागर करने से परहेज कर रहे हैं । उन्होंने पार्टी द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगो पर सवाल उठाते कहा कि अगर राज्य सरकार इन पांच सूत्री मांगों पर विचार नहीं करती है और इसे गभीरता से नहीं लेती है तो पार्टी का यह प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा । मौके पर प्रदेश महासचिव अशोक मेहता , युवा प्रखंड अध्यक्ष गुरुदयाल मेहता ,सत्येंद्र कुमार मंडल ,शिव राय ,धनेश्वर राय आदि मौजूद थे।
छातापुर। सुपौल। सोनू कुमार भगत