Home सुपौल तुम्हारी नेतागिरी चली जाएगी… औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह पर गजब भड़के महंत रंगनाथाचार्य

तुम्हारी नेतागिरी चली जाएगी… औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह पर गजब भड़के महंत रंगनाथाचार्य

18 second read
Comments Off on तुम्हारी नेतागिरी चली जाएगी… औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह पर गजब भड़के महंत रंगनाथाचार्य
0
157

तुम्हारी नेतागिरी चली जाएगी… औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह पर गजब भड़के महंत रंगनाथाचार्य

 

औरंगाबाद से बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महंत रंगनाथाचार्य उनकी जमकर क्लास लगाते दिखाई दे रहे हैं।

 

औरंगाबाद से बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह की महंत रंगनाथाचार्य (Mahant Rangnathacharya) ने क्लास लगा दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सुशील सिंह हाथ चूपचाप महंत के सामने हाथ जोड़े खड़े हैं और महंत उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। दरअसल, गया जिले के टिकारी अनुमंडल के पंचानपुर के रामबाग में पिछले 4 महीने से महंत रंगनाथाचार्य की ओर से धार्मिक कार्यक्रम यज्ञ चल रहा था। बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह (MP Sushil Kumar Singh) शनिवार (28 अक्टूबर) को यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद रंगानाथाचार्य की कुटिया में आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। लेकिन सांसद जी को अपनी कुटिया में देख बाबा जी भड़क गए और समर्थकों के सामने ही उनकी जमकर क्लास लगा दी।

सांसद पर आग बबूला हुए महंत रंगनाथाचार्य (Mahant Rangnathacharya angry On BJP MP Sushil Kumar Singh)

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि महंत औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह की जमकर फटकार लगा रहे हैं। वहीं, सांसद जी चुपचाप महंत की बातों को सुन रहे हैं। वीडियो में रंगनाथाचार्य कहते हैं, ”आज किसलिए आए हैं? मैं मर जाता तब… आपने क्या किया है बताइए। सुनो केवल तुम लोग हिंदुओ को बेचकर राज कर रहे हो। मेरे ऊपर आत्मघाती हमला हुआ, तुमहारा एसपी, डीएसपी, थानेदार कुछ काम किया है। नेता बने हो, तुम्हारी नेतागिरी चली जाएगी। पब्लिसिटी के लिए यहां आए हो।”

बीजेपी नेता रामधार सिंह ने भी सुशील सिंह पर बोला हमला

बीजेपी के दिग्गज नेता और बिहार के पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह (Former Minister of Co-operative Department of Bihar Ramadhar Singh) ने भी सांसद सुशील सिंह पर हमला बोला है। उन्होंने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ”ये राम जन्मभूमि आंदोलन में लोगों को जेल भेजवाता था, कसाई का ट्रक पार करवाता है, ये क्या शिखा रखेगा । ये पूजा करता है तो केवल मारन मंत्र जप करता है। अयोध्या ठाकुरबाड़ी का जमीन हड़प के मुस्लिम को बसा दिया। आप ठीक कह रहे हैं महात्मा जी ये रामद्रोही है। ऐसे लोगों को क्षमा नहीं करना चाहिए।”

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…