
‘जनरल डायर की तरह सभी को गोली मरवा दीजिए’, जहरीली शराब पर मांझी का नीतीश कुमार पर हमला
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि आप जहरीली शराब से किश्तों में दलित लोगों को मौत क्यों बांट रहे हैं? सभी को कतार में खड़े होकर जनरल डायर की तरह गोली मरवा दीजिए।
बिहार के सीतामढ़ी और गोपालगंज में जहरीली शराब से 10 लोगों की जान जाने के बाद, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। बता दें कि मांझी ने ब्रिटिश शासन के दौरान अमृतसर के जलियावाला बाग में जनरल डायर की तरह लोगों को मारने के लिए कहा।
शराबबंदी कानून पर उठाए सवाल
मांझी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, नीतीश जी, आप जहरीली शराब से किश्तों में दलित लोगों को मौत क्यों बांट रहे हैं? उन्होंने कहा कि आप लोगों को कतार में खड़े होकर जनरल डायर की तरह मारने के लिए क्यों नहीं कहते ?
आगे मांझी ने लिखा, अगर जहरीली शराब से होने वाली मौतों को नहीं रोक सकते तो फिर शराबबंदी कानून का मतलब ही क्या है? कम से कम गुजरात से तो सबक लीजिए।