सुपौल में भारत बंद का दिखा मिलाजुला असर,
एंकर—भारत बंद के समर्थन में आज सुपौल जिले में राजद, रालोसपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर एनएच-57 और एनएच 106 को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बंद समर्थकों ने कहा कि नौकरियों में आरक्षण और प्रमोशन में आरक्षण संवैधानिक अधिकार 9 वीं सूची में सम्मलित करने के की मांग को लेकर बंद का समर्थन किया है. इसमें विभिन्न पार्टी और संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा.
बाइट– जहूर आलम (राजद नेता)
रिपोर्ट–गोपाल कुमार झा सुपौल,