
योजना के लाभ से वंचित हैं महादलित
लखीचंद साहू हाई स्कूल परिसर में रविवार को जवान किसान मोर्चा के तत्वावधान में दलित-महादलितों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड संयोजक अरुण पासवान ने की। दलित महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल कुमार कोशी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दलित और महादलितों के लिए जो योजना बनाई गई है वह सरजमीं पर कहीं नहीं दिख रहा है। कहा कि दलित-महादलितों को भूमि नहीं रहने के कारण इनका समुचित विकास नहीं हो रहा है। महादलितों के भूमिहीन रहने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय योजना से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा प्रखंड के एक भी मुसहरी टोला में शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है। लेकिन पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है। आज भी हमारी मां-बहन घर से बाहर जाकर शौच के लिए जाती है। गांव में स्कूल रहते हुए दलित महादलितों का बच्चा अशिक्षित है। लेकिन इसके लिए सरकार कोई पहल नहीं कर रही है।कहा कि विधानसभा चुनाव होने वाला है। अभी से ही सरकार दलित-महादलितों को जमीन के बदले 60 हजार रुपया देकर ठगने का काम कर रही है। 60 हजार रुपये में महादलित कहां से जमीन खरीद पाएंगे। उन्हें पैसे की नहीं जमीन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार भूमिहीन परिवारों को अपने स्तर से भूमि मुहैया कराए। प्रधानमंत्री आवास योजना, लेबर कार्ड, मनरेगा कार्य, बिजली बिल में सुधार, जल नल योजना के तहत घर-घर पानी की सुविधा उपलब्ध कराएं अन्यथा दलित महादलित के हक के लिए जिला मुख्यालय में आंदोलन करेगी। मौके पर लालू देवी, रेणु देवी, मीरा देवी, संजना देवी, जानकी देवी, रीना देवी, पंकज सिंह, चंद्रशेखर सादा, बासु सादा, डोमी पासवान, महेंद्र पासवान, रामविलास पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Source -HINDUSTAN