Home सुपौल सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में बथनाहा ओपी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में बथनाहा ओपी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार

0 second read
Comments Off on सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में बथनाहा ओपी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार
0
371

अररिया/नरपतगंज –
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में बथनाहा ओपी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि बथनाहा ओपी क्षेत्र के सोनापुर पंचायत वार्ड नंबर 16 चकोडवा निवासी मो सेहफुल ,पिता मो सगीर को बथनाहा ओपी पुलिस ने रविवार की देर संध्या को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है ।आरोपी युवक की गिरफ्तारी के बाद बथनाहा ओपी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन में जुटी है।
इस मामले को लेकर गिरफ्तार आरोपी युवक से ओपी अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, एसआई निरंजन तथा सर्किल इंस्पेक्टर रानीगंज श्यामसुंदर राय ने आकर पूछताछ की।
जबकि पुलिस पदाधिकारियों ने पोस्ट किए गए मोबाइल को सोमवार को भी खंगाला है ।
इस मामले की जांच हेतु ओपी अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने आवेदक नीतीश कुमार यादव के गांव जाकर भी घटना की जानकारी ली तथा क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई है।
ज्ञात हो कि इस दिनों सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले क्षेत्र में लगातार बढ़ रहै हैं, जिससे क्षेत्र के बुद्धिजीवी चिंतित है। कुछ लोगों का मानना है कि सांप्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारे को बिगाड़ने के लिए ही जानबूझकर एक सोची- समझी साजिश के तहत इस तरह का पोस्ट लगातार किया जा रहा है।किसी भी सभ्य समाज में इस तरह की हरकत निंदनीय है।
वहीं इस घटना के संबंध में सर्किल इंस्पेक्टर ने कहा कि मामला अभी साईबर सेल को भेजा गया है जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की करवाई की जाएगी ।
संवाददाता – विनय ठाकुर

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…