
सुपौल के पिपरा प्रखंड के ठाडी भवानीपुर पंचायत में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण भवानीपुर से पिपरा की ओर जाने वाली नहर क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण काफी मात्रा में फसल डूब गया। इतना ही नहीं किसानों के वे खेत जिसमें धानो की रोपनी करनी थी। वह भी पूर्ण रूप से डूब गया वही इस मौके पर उपस्थित किसान भाइयों का कहना है कि इस नगर में हम सभी ग्रामवासी आपस में मिलकर पुल का बंबा दिए थे जो लगातार बारिश एवं यातायात के साधनों के आने जाने से क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण हम लोग का फसल पूर्ण रूप से डूबता नजर आ रहा है यहां के ग्राम वासियों ने इस चैनल के माध्यम से सरकार से गुहार लगाया है कि इस नहर में एक पुल एवं फसल बर्बादी की उचित मुआवजा देने की मांग किया है