
सुअर को बचाने के दौरान ऑटो पलटने से मजदूर की मौत, ठेकेदार गंभीर
जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जदिया-कोरियापट्टी एसएच-91 पर रजगांव के समीप बुधवार की देर शाम सुअर को बचाने के दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ऑटो पर सवार एक यात्री की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से जख्मी दूसरे यात्री को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने एक जख्मी छातापुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदगंज निवासी राजो मंडल के 19 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे जख्मी जदिया थाना क्षेत्र के कुपारी गांव निवासी श्रीकांत मंडल को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया।
जानकारी अनुसार मृतक दिलखुश मकान के शटरिंग में मजदूरी का काम करता था। वह अपने संवेदक कुपारी गांव निवासी श्रीकांत मंडल के साथ बुधवार की संध्या छातापुर थाना क्षेत्र के कटही गांव से ऑटो पर सवार हो कर प्लाई खरीदने जदिया आ रहा था। इसी क्रम में जदिया-कोरियापट्टी के बीच घटना हुई। घटना की सूचना पाकर त्रिवेणीगंज पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है। वही अस्पताल में मृतक दिलखुश के दादा सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्रोत-दैनिक भास्कर