Home सुपौल ठीकेदारों की मनमानी से किसानों की क्षति के साथ सड़क किनारे बना दुर्घटनाग्रस्त।

ठीकेदारों की मनमानी से किसानों की क्षति के साथ सड़क किनारे बना दुर्घटनाग्रस्त।

4 second read
Comments Off on ठीकेदारों की मनमानी से किसानों की क्षति के साथ सड़क किनारे बना दुर्घटनाग्रस्त।
0
257

 

बलराम कुमार सुपौल बिहार।

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत पिलवहा पंचायत के पिलवहा वार्ड नं0 -03,में ठेकेदारों द्वारा मनमानी करते हुए बिना योजना बोर्ड के बना रहे सड़क की है।
ग्रामीण गरीब किसानों ने बताया की ठेकेदारों द्वारा सड़क बनाने में किया जा रहा है मनमानी।
ठेकेदारों द्वारा ग्रामीण सड़क बनाने में सड़क पर बाहर से मिट्टी नहीं डालकर सड़क किनारे का हीं मिट्टी JCB, मशीनों द्वारा गढ्ढा कर सड़क पर दिया जा रहा है।
जो सरासरी गलत है।
ठेकेदारों द्वारा सड़क किनारे से JCB, मशीनों द्वारा जो मिट्टी काटा जा रहा है वो गलत है क्योंकि सड़क किनारे लगे किसानों का फसल बर्बाद हो रहा है।
एक तो कोरोना वायरस जैसे महामारी से गरीब किसान ऐसे परेशान हैं।
ऊपर से ठेकेदारों के मनमानी के कारण इतनी मेहनत से लगे फसल को बर्बाद कर गरीब किसान को परेशान कर रहे हैं।
साथ हीं फसल क्षति के साथ साथ सड़क किनारे JCB, मशीन द्वारा गढ्ढे खुदवाकर इंसान से लेकर जानवर तक को मौत का दावत दे रहे हैं।
सड़क किनारे गढ्ढे हो जाने के कारण दुर्घटना होने की संभावना हरवक्त बनी रहेगी।
कुछ ग्रामीणों ने बताया की ठेकेदारों द्वारा जो ग्रमीण सड़क का कार्य किया जा रहा है अबतक योजना बोर्ड भी नहीं लगाया है ताकि पता चल सके की कौन सी योजना से सड़क का निर्माण का कार्य किया जा रहा है कितने की लागत से बनाया जा रहा है।
कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
जबकि बिना योजना बोर्ड लगाए कार्य करना कानून को ताख पर रख कर कार्य करना है।
जो सरासरी गलत है।
वैसे सड़क बनाने का कार्य सुखाड़ के समय में करना चाहिए।
लेकिन वर्षा के समय में आकर ठेकेदारों द्वारा सड़क का कार्य करने के लिए सड़क किनारे से JCB, मशीन द्वारा गढ्ढा कर दुर्घटना को दावत दे रहा है।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू के राज में चल रहे ठेकेदारों की मनमानी पर कब तक रोक लग पाती है
या फिर ऐसे हीं ठेकेदारों की मनमानी का खामियाजना गरीब किसानों को फसल क्षति कर भुगतना पड़ेगा।
या फिर इंसान जानवर को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ेगी।

 

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…