Home सुपौल अररिया के सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, निलंबित

अररिया के सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, निलंबित

6 second read
Comments Off on अररिया के सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, निलंबित
0
3

अररिया के सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, निलंबित

निलंबित

डीआइजी के आदेश पर अररिया एसपी ने की कार्रवाई

पूर्णिया. शादी का झांसा देकर एक पुलिस का जवान पिछले सवा साल से एक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब शादी के लिए युवती ने दबाव डाला तो वह न केवल अपनी बातों से मुकर गया बल्कि उसके साथ मारपीट की. वह इंसाफ के लिए दर-दर भटकती रही लेकिन उसे कहीं इंसाफ नहीं मिला. अंतत: थक-हारकर पीड़ित युवती ने डीआइजी से मिलकर आपबीती सुनाई. डीआइजी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त सिपाही को तुरंत निलंबित करते हुए उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. डीआइजी के आदेश पर अररिया एसपी ने आरोपित पुलिस के जवान को निलंबित कर दिया है. आरोपित अंकित कुमार मिश्रा वर्तमान में अररिया पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में मद्य निषेध में सिपाही के पद पर पदस्थापित है. पीड़िता ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि वह अब जीना नहीं चाहती है, अगर उसने शादी नहीं की तो वह अपनी जान दे देगी.

पीड़िता ने डीआइजी को सुनाई आपबीती

अररिया जिले की रहनेवाली इस युवती ने डीआइजी को आपबीती सुना;. उनके अनुसार, वर्ष 2023 में उसकी शादी की बात अंकित कुमार मिश्रा पिता स्व. विनय मिश्रा, साकिन- ह्दयगंज थाना सहायक, जिला-कटिहार निवासी के साथ हुई थी. दोनों परिवार ने मिलकर यह तय किया था कि 2025 में दोनों की शादी करा दी जायेगी. अंकित मिश्रा वर्तमान में अररिया पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में मद्य निषेध में सिपाही के पद पर पदस्थापित है. पीड़ित युवती के अनुसार, शादी की बात पक्का होने के बाद अंकित मेरे घर आने-जाने लगा. मेरी मां और पिताजी घर पर आने जाने से मना करने लगे तो अंकित लगातार शादी का झांसा देता रहा. मेरे मना करने पर उसने कहा कि वह सरकारी सेवा में है. उससे बेहतर लड़का दूसरा नहीं मिलेगा. दहेज भी नहीं लूंगा.

अंकित के जाल में फंसती चली गयी

इस तरह मुझे शादी का झांसा देकर वह घर पर लगातार मेरे साथ शरीरिक संबंध बनाता रहा. मैं अंकित के जाल में फंसती चली गयी. अंकित 12 फरवरी 2025 को मेरे घर आया. जब सभी सो रहे थे तब वह मेरे रूम में आकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहने लगा. मैं इसका विरोध की तो वह मुझे पीटने लगा और कहने लगा कि जब तुमसे शादी की बात हो गयी है, फिर भी तुम डरती हो. ऐसा बात है तो कल तुम्हारे साथ मंदिर में शादी कर लेंगे. इसी बीच, मेरा भाई लगभग रात्रि 1:00 बजे वापस आया तो देखा दोनों एक ही कमरे में थे. अंकित ने उस दिन अपना दोष स्वीकार करते हुए मेरे भाई के समक्ष शादी की बात स्वीकार की. 25-02-25 को मेरे घर आकर उसने कहा कि अभी मंदिर में शादी कर लेंगे लेकिन वह वहीं से भाग गया.

मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, हम पुलिसवाले हैं

अगले दिन मेरे परिवार के सदस्य एवं समाज के लोग अंकित कुमार मिश्रा के घर गये तो अंकित कुमार मिश्रा और उसके परिवार के लोग सामने खड़े हो गये और गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. बार-बार जान मारने की धमकी देने लगे. उनलोगों ने शादी की बात से साफ मुकर गये और कहने लगे कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, हम पुलिसवाले हैं. इन सभी घटना को लेकर अररिया पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में 27 फरवरी 2025 को आवेदन दिया गया है. आवेदन को महिला थाना अररिया भेज दिया गया है. पीड़िता ने कहा है कि उसे डर है कि वह किसी और से शादी न कर ले.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

कटिहार : सदर अस्पताल में धराया चोर, पुलिस को सौंपा बिजली तार की कर रहा था चोरी

सदर अस्पताल में धराया चोर, पुलिस को सौंपा बिजली तार की कर रहा था चोरी कटिहार. सदर अस्पताल …