अररिया: नशे की हालत में शराब के साथ जेई सहित तीन धराये
एसएसबी 52वी वटालियन सीमा चौकी सिकटी के जवानों ने शुक्रवार की रात सिकटी गनगई टोला के समीप सीमा सड़क के कनीय अभियंता सहित तीन युवकों को नशे की हालत में हिरासत में लिया। उसके पास से 10 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ।
जवानों ने चार पहिया बेगनार कार को जब्त कर सिकटी पुलिस के हवाले कर दिया। तीनों आरोपियों की मेडिकल जांच कराई। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपी सीमा सडक के कनीय अभियंता पटना निवासी अंकित राज, पलाशी निवासी सदाम आलम तथा कालु चौक पडरिया सिकटी निवासी गुलजार आलम है। सीमा चौकी सिकटी के नाका पार्टी कमांडर एसआई अभिनव सिंह ने बताया कि जवानों के साथ शुक्रवार की रात सीमा पीलर संख्या 160 के पास ड्यूटी पर थे कि बेगनार कार नेपाल की तरफ से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया। गनगाई टोला सिकटी के समीप संदेह के आधार पर कार रोकवा कर तलाशी ली गयी तो कार पर सवार तीनों आरोपी शराब के नशे की हालत में थे। कार से 10 बोतल नेपाली शराब भी बरामद हुआ। तीनों को हिरासत में लेकर कार व शराब के साथ सिकटी पुलिस के हवाले कर दिया गया। इधर सिकटी पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया।
HINDUSTAAN