बिहार से टल गया बड़ा संकट, मौसम विभाग ने बिहार को वार्निंग जोन से बाहर किया
पटना–बिहार के ऊपर से बड़ा संकट टल गया है। मौसम विभाग की तरफ से सोमवार की शाम जारी किए गए वेदर बुलेटिन के मुताबिक बिहार में अब भारी बारिश की संभावना खत्म हो गई है। मौसम विभाग ने जो अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक बिहार में कुछ जगहों पर हल्की और तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
1 अक्टूबर के लिए जारी किए गए वेदर बुलेटिन के मुताबिक पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, असम, मेघालय में बहुत भारी बारिश और पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पांडिचेरी और केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए ताजा अपडेट में बिहार को वार्निंग जोन से बाहर कर दिया गया है। सामान्य तौर पर जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार के ज्यादातर जिलों में अभी हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का अपडेट बिहार के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.
सीमांचल लाइव