Home खास खबर बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2019: CSBC ने निकाली 11880 पदों पर भर्तियां, आज से csbc.bih.nic.in पर करें आवेदन

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2019: CSBC ने निकाली 11880 पदों पर भर्तियां, आज से csbc.bih.nic.in पर करें आवेदन

10 second read
Comments Off on बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2019: CSBC ने निकाली 11880 पदों पर भर्तियां, आज से csbc.bih.nic.in पर करें आवेदन
0
267

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2019: CSBC ने निकाली 11880 पदों पर भर्तियां, आज से csbc.bih.nic.in पर करें आवेदन

Bihar Police Constable Recruitment 2019: बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी, रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में खाली पड़े सिपाही के पदों को भरने के लिए वैकेंसी को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार csbc.bih.nic.in पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार 5 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2019 है।

12वीं पास इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता दिनांक 1 अगस्त, 2019 से देखी जाएगी।

वेतनमान – लेवल-3 21,700 — 69,100

आयु सीमा 
1. सामान्य उम्मीदवारों के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम सीमा 25 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त, 2019 से होगी। मैट्रिक सर्टिफिकेट में जो आयु है, वही देखी जाएगी।

आयु में आरक्षण संबंधी छूट

(2) पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 27 (सत्ताईस) वर्ष ।
(3) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 28 (अठ्ठाईस) वर्ष ।
(4) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति कोटि के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 30 (तीस) वर्ष ।
(5) सभी कोटि/आरक्षण कोटि के (बिहार के प्रषिक्षित एवं बिहार में नामांकित) गृह रक्षकों को निर्धारित/विहित अधिकतम उम्र सीमा में पांच (05) वर्षों की छूट दी जाएगी ।
(6) अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जायेगी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…