Home सुपौल बदमाशों ने खलासी से 8500 सौ रुपये लूटे

बदमाशों ने खलासी से 8500 सौ रुपये लूटे

1 second read
Comments Off on बदमाशों ने खलासी से 8500 सौ रुपये लूटे
0
303

बदमाशों ने खलासी से 8500 सौ रुपये लूटे

एनएच 327 ई जदिया बाजार में गुरुवार की रात ऑल्टो कार पर सवार तीन युवकों ने एक ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद युवकों ने ड्राइवर को ट्रक से उतार कर दुर्व्यवहार किया और ट्रक के सहायक चालक से 8500 रुपये नकद और ट्रक का हाइड्रोलिक लूट लिया।ट्रक के सह चालक भीमपुर थाना क्षेत्र के ठुठी गांव निवासी मो. जाहिद ने जदिया थाना में एक केस दर्ज कराया है। दर्ज केस में कहा है कि वह ट्रक ड्राइवर किशनपुर थाना क्षेत्र के चांदपीपर टेंगराहा गांव निवासी जयप्रकाश यादव के साथ त्रिवेणीगंज से झारखंड की ओर जा रहे थे। गुरुवार की रात लगभग 11 बजे जदिया बाजार के पास पहुंचने पर पीछे से एक ऑल्टो कार बीआर 11 ऐई 6245 पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर धमकी देते हुए रोक दिया और एक ने ड्राइवर जयप्रकाश को जबरन उतार कर अपनी कार में बैठा लिया। इसके बाद युवकों ने ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट और धमकी देते मो. जाहिद को कार के पीछे-पीछे ट्रक लेकर चलने को कहा। भिखारी चौक बघैली के पास पुन: वापस होकर त्रिवेणीगंज के रास्ते ठाकुरबाड़ी टोला के पास रोका और ड्राइवर जयप्रकाश को कार से उतार दिया। इसी क्रम में जयप्रकाश कार से भाग निकला। बाद में युवकों ने 8500 रुपए और ट्रक से एक हाइड्रोलिक जैक यह कह कर उतार लिया कि सात हजार रुपए देकर जैक ले जाना। बाद में घटना की जानकारी ट्रक मालिक द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने कार को नाढ़ी मोड़ के पास एक गड्ढे से बरामद किया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले में कार पर सवार लक्ष्मीनियां गांव निवासी अमित कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने लक्ष्मीनियां गांव निवासी रौशन पंडित के घर में छापेमारी की तो वहां से ट्रक का जैक भी बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस ने रौशन के पिता विद्यानंद पंडित को गिरफ्तार किया है। मामले में अन्य दो आरोपी उसी गांव के रोशन पंडित और रोशन यादव को गिरफ्तार करने में पुलिस जुटी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…