खेल डेस्क. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज के आखिरी मैच का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पर नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। ये मैच रविवार 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला गया था। वीडियो जिस वक्त का है उस वक्त विराट मैदान से बाहर थे, और भारतीय टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल रहे थे। इसी दौरान रोहित को सैनी पर गुस्सा आ गया और उन्होंने इशारों-इशारों में उनसे अपना दिमाग इस्तेमाल करने की सलाह दी।
मैच के दौरान ये वाकिया दक्षिण अफ्रीकी टीम की पारी के दौरान 12वें ओवर में हुआ। जब नवदीप सैनी ने बल्लेबाजी कर रहे टेम्बा बवुमा को लेग साइड की ओर लगातार दो फुलटॉस गेंदें डालीं और बवुमा ने दोनों ही गेंदों पर बेहद आसानी के साथ चौके लगा दिए। इसी बात से नाराज रोहित ने सैनी की ओर देखा और अपना हाथ अपने दिमाग पर मारकर दिखाते हुए इशारों में उनसे अपना दिमाग इस्तेमाल करने के लिए कहा।
Source: Dainik Bhaskar