कबड्डी में मवि दहीभात जागीर विजेता
प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय तुलसिया में शुक्रवार से चल रहे दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। खराब मौसम और बारिश की वजह से खेल में आए बार-बार बाधा के बावजूद प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से आये खिलाड़ियों द्वारा इस प्रतियोगिता में दिखाए गए पूरे दमखम और जोश की सभी लोगों ने जमकर सराहना की है। प्रतियोगिता में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के हाई स्कूल एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने अलग अलग आयु वर्ग के हिसाब से सामूहिक खेलों वाली प्रतियोगिताओं में भाग लिया। शनिवार को कबड्डी, बॉलीबॉल, फूटबाल ,क्रिकेट, बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन किया गया। कबड्डी में अंडर 14 बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय दहीभात जागीर तो बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय टप्पु ने बाजी मारी, जबकि एकल बैडमिंटन में में प्रथम स्थान आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया की आशा कुमारी को मिला, वहीं बैडमिंटन डबल में मध्य विद्यालय तुलसिया के स्वीटी कुमारी व आशा कुमारी ने बाजी मारी है। सभी चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तर पर होने वाले खेल प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआरपी सुभोजित कुमार, मो. यूसुफ,सौरभ कुमार,संकुल समन्वय राजेश कुमार,अनिल कुमार, मोघिश कादिरी आदि मौजूद रहे।
स्रोत-हिन्दुस्तान