युवराज सिंह अबुधाबी में टी10 लीग खेलेंगे, ‘मराठा अरेबियन्स’ टीम ने आइकॉन प्लेयर के रूप में चुना
अबूधाबी में जल्द ही खेली जाने वाली टी10 लीग में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भी हिस्सा लेंगे। वे इस टूर्नामेंट में ‘मराठा अरेबियन्स’ टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। इस टीम ने उन्हें अपने आइकॉन प्लेयर के रूप में चुना है। ये टी10 टूर्नामेंट अबुधाबी में 14 नवंबर से खेला जाएगा और इसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से मान्यता भी मिली हुई है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ये दूसरा मौका होगा जब युवराज किसी फ्रेंचाइजी बेस्ड टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
टी10 टूर्नामेंट को लेकर बात करते हुए युवराज ने कहा, ‘ये एक रोमांचक नया फॉर्मेट है, मैं इस लीग में दुनिया के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ खेलने और मराठा अरेबियन्स टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं। क्रिकेट के खेल के लिए ये बहुत ही रोमांचकारी समय होने वाला है।’ रिटायरमेंट के बाद युवराज ने जुलाई-अगस्त के दौरान कनाडा में खेली गई ग्लोबल टी20 लीग में टोरंटो नेशनल्स टीम की कप्तानी की थी।
पिछली बार सेमीफाइनल तक पहुंची थी टीम
जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लॉवर को अपना हेड कोच बनाने के बाद मराठा अरेबियन्स टीम ने अब युवराज को साइन किया है। इससे पहले तक फ्लॉवर इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के हेड कोच थे। इस टी10 टूर्नामेंट का पिछला सीजन शारजाह में खेला गया था, जिसमें मराठा अरेबियन्स की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
ड्वेन ब्रावो हैं टीम के कप्तान
वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ‘मराठा अरेबियन्स’ की कप्तानी करते दिखेंगे। फ्रेंचाइजी ने श्रीलंकाई क्रिकेटर लसिथ मलिंगा के अलावा अफगानिस्तानी क्रिकेटरों की जोड़ी हजरतुल्लाह जजई और नजीबुल्लाह जारदान को भी रिटेन किया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन को भी फ्रेंचाइजी ने अपने आइकॉन प्लेयर के रूप में साइन किया है।
युवराज ने इस साल लिया था संन्यास
युवराज सिंह ने इस साल 10 जून को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की थी। अपने 17 साल लंबे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में उन्होंने 304 वनडे, 58 टी20 और 40 टेस्ट मैच खेले। संन्यास लेने के बाद युवराज ने दुनियाभर में होने वाली क्रिकेट लीग में खेलने की इच्छा जताई थी।