Home खेल जगत WTC Points Table में बड़ा बदलाव, इंग्लैंड की लंबी छलांग, पाकिस्तान की हुई बुरी हालत

WTC Points Table में बड़ा बदलाव, इंग्लैंड की लंबी छलांग, पाकिस्तान की हुई बुरी हालत

9 second read
Comments Off on WTC Points Table में बड़ा बदलाव, इंग्लैंड की लंबी छलांग, पाकिस्तान की हुई बुरी हालत
0
6

WTC Points Table में बड़ा बदलाव, इंग्लैंड की लंबी छलांग, पाकिस्तान की हुई बुरी हालत

World Test Championship Points Table: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच मुल्तान में खेला गया। इस मैच में एक बार फिर से पाकिस्तान टीम को घर पर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

World Test Championship Points Table: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच मुल्तान में खेला गया। इस मैच में एक बार फिर से पाकिस्तान टीम को घर पर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जहां इंग्लैंड ने पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है तो वहीं पाकिस्तान की हालत और ज्यादा बुरी हो गई है। पाकिस्तान के लिए अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं।

पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड को हुआ फायदा

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को और ज्यादा बेहतर कर लिया है। इंग्लैंड की टीम अब न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड के 17 मैचों में 9 जीत, 7 हार के बाद 93 पॉइंट्स हो गए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तरफ इंग्लैंड ने ये मजबूत कदम बढ़ाया है।

पाकिस्तान की हालत खराब

टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की लगातार हालत खराब होती जा रही है। इससे पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान को घर में घुसकर धोया था। वहीं अब इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में शान मसूद की टीम को धूल चटाई है। इस हार के साथ अब पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं। पाक टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है। पाकिस्तान ने 7 में से महज 2 मैचों में ही जीत हासिल की है।

इंग्लैंड ने पारी और 47 रन से जीता मैच

मुल्तान टेस्ट मैच को इंग्लैंड की टीम ने एक पारी और 47 रन से जीता है। पहली पारी में 550 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी पाकिस्तान को इतनी बुरी हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने इस मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 823 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक ने तिहरा और जो रूट ने दोहरा शतक लगाया था। हैरी ब्रूक को इस में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ मैच भी चुना गया। इसके साथ ही अब इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

बिहार में जहरीली शराब से 35 मौतें, सिवान और सारण में 73 की हालत गंभीर

बिहार में जहरीली शराब से 35 मौतें, सिवान और सारण में 73 की हालत गंभीर शराबबंदी वाले बिहार …