
विराट की पारी के दम पर भारत ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टी20 सीरीज की शुरुआत भारत के लिए काफी अच्छी रही है। पहले मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पारी और केएल राहुल के शानदार खेल के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। कैप्टन विराट कोहली को इस मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
भारत की इस जीत में कोहली के अलावा लोकेश राहुल ने भी 62 रनों का योगदान दिया। कोहली का यह टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर भी है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इसी के साथ भारत टी-20 इंटरनेशनल में तीन बार 200 से ज्यादा के टारगेट का पीछा करते हुए जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले कोई टीम ऐसा कारनामा नहीं कर पाई है।
HINDUSTAN