Home खेल जगत 15 रात सो नहीं पाया ये भारतीय ख‍िलाड़ी, फ‍िर T20 WC में ऐसे मचा द‍िया महातूफान

15 रात सो नहीं पाया ये भारतीय ख‍िलाड़ी, फ‍िर T20 WC में ऐसे मचा द‍िया महातूफान

6 second read
Comments Off on 15 रात सो नहीं पाया ये भारतीय ख‍िलाड़ी, फ‍िर T20 WC में ऐसे मचा द‍िया महातूफान
0
72

15 रात सो नहीं पाया ये भारतीय ख‍िलाड़ी, फ‍िर T20 WC में ऐसे मचा द‍िया महातूफान

 

 टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड के साथ होने वाला है। जब-जब विश्व कप में इन दोनों टीमों की भिड़ंत होती है तो फैंस को एक पुराना किस्सा याद आता है।

टी20 विश्व कप में टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार है। 27 जून को दूसरे सेमीफाइनल में ये दोनों टीमें आमने-सामने होगी। टी20 विश्व कप इतिहास में भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 4 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 2 में भारत और 2 में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है।

वहीं जब-जब टी20 विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के मैच की बात होती है तो फैंस को पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह जरूर याद आते हैं। साल 2007 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह के वे 6 बॉल पर 6 छक्के आज तक कोई नहीं भुला पाया है। यहां तक की इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी अपनी इस पिटाई को भुला नहीं पाए होंगे।

15 रात नहीं सोए थे युवराज

साल 2007 में भारत और इंग्लैंड के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में युवराज सिंह भी टीम का हिस्सा थे। सीरीज के आखिरी मैच में कप्तान राहुल द्रविड़ ने युवराज सिंह को पारी का आखिरी डालने के लिए कहा था। जिसके बाद युवराज आखिरी ओवर लेकर आए, ओवर की पहली गेंद डॉट चली गई थी।

 

इसके बाद अगली 5 गेंदों पर युवराज को लगातार 5 छक्के पड़े थे। हालांकि इस मैच को टीम इंडिया ने जीत लिया था लेकिन युवराज मैच के बाद काफी टूट गए थे। युवराज न तो सो पा रहे थे और न ही किसी से बात कर पा रहे थे। एक इंटरव्यू के दौरान युवराज ने बताया था कि 5 छक्के लगने के बाद उनको 15 रातों तक नींद नहीं आई थी।

 

विश्व कप में फिर लिया था युवराज ने बदला

इस सीरीज के बाद टी20 विश्व कप 2007 के एक मैच में भारत और इंग्लैंड का आमना-सामना हुआ। इस मैच में युवराज सिंह का खतरनाक अंदाज देखने को मिला। इस मैच के दौरान युवराज सिंह की इंग्लैंड के खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ से थोड़ी बहस हो गई थी, इसके बाद इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी करने आए और उनके सामने युवराज थे। फिर क्या था युवराज सिंह ने अपनी सारी भड़ास निकालते हुए ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 शानदार छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था। युवराज 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…