Home खेल जगत AFG Vs BAN: विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर, सेमीफाइनल में पहुंची अफगानिस्तान, AUS हुई बाहर

AFG Vs BAN: विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर, सेमीफाइनल में पहुंची अफगानिस्तान, AUS हुई बाहर

20 second read
Comments Off on AFG Vs BAN: विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर, सेमीफाइनल में पहुंची अफगानिस्तान, AUS हुई बाहर
0
65

AFG Vs BAN: विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर, सेमीफाइनल में पहुंची अफगानिस्तान, AUS हुई बाहर

T20 World Cup 2024 में अफगानिस्तान की टीम इतिहास रचने से बस एक कदम ही दूर है। वह बांग्लादेश को हराकर पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

T20 World Cup 2024 में अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अफगानिस्तान भारत के साथ ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन चुकी है। अफगानिस्तान की इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच ये मैच बेहद रोमांचक रहा। मैच में अंतिम समय तक जीत-हार के कयास लगते रहे। अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से सामना होगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।

 

अफगानिस्तान ने पहले की थी बल्लेबाजी 

अफगानिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी। हालांकि टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही थी। अफगानिस्तान ने धीमी-धीमी साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 गेंदों पर 59 रन की साझेदारी की। इसके बाद टीम के लिए कप्तान राशिद खान ने कप्तानी पारी खेली। अंतिम में उन्होंने 3 छक्के जड़कर टीम का स्कोर 115 रन पहुंचाया। वहीं, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को बांधे रखा। बांग्लादेश के रिशाद हुसैन ने 3 ने तीन विकेट हासिल किए।

 

बांग्लादेश को 105 रन पर समेटा 

अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने इस छोटे से लक्ष्य का बचाव किया। टीम के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 17.5 ओवर में 105 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। बारिश के चलते मैच में 1 ओवर की कटौती की गई थी। बांग्लादेश को जीत हासिल करने के लिए डकवर्थ लुइस नियम से 19 ओवर में 114 रन का स्कोर बनाना था। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास 49 गेंदों पर 54 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश दूसरी ओर से लगातार विकेट खोती रही। टीम के महज 3 ही बल्लेबाज दहाईं का आंकड़ा छू सके।

अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने किया कमाल

 

अफगानिस्तान ने झटके 7 विकेट

 

अफगानिस्तान की टीम इस छोटे से स्कोर का बचाव करने के लिए उतरी है। अब तक अफगानिस्तान ने 11.4 ओवर में बांग्लादेश के 7 विकेट ले लिए हैं। बांग्लादेश का स्कोर महज 81 रन है। बांग्लादेश की टीम खराब नेट रन रेट के चलते टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है। अफगानिस्तान यहां से अगर मैच जीतता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

 

लिटन दास बने दीवार

अफगानिस्तान के लिए बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास दीवार बनकर खड़े हो गए हैं। लिटन दास मौजूदा समय में 29 गेंद पर 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेश के 7 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं। अफगानिस्तान अगर लिटन दास का विकेट ले लेती है तो तकरीबन वह ये मैच जीत लेगी। फिलहाल बांग्लादेश को 50 गेंदों पर 35 रन की जरूरत है।

 

एक ओवर की हुई कटौती 

मैच के दौरान लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से मैच रोकना पड़ रहा है। फिलहाल बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है। अब बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रन बनाने हैं।

 

राशिद खान ने किया कमाल

इस छोटे से स्कोर का बचाव करने उतरी अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। टीम की ओर  से कप्तान राशिद खान ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, नूर अहमद ने भी शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने अब तक 2 ओवर में महज 6 रन दिए हैं। वहीं, टीम के गेंदबाज नवीनुल हक ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए हैं। फजलहक फारूकी ने भी 1 विकेट लिए हैं।

 

बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर, अब अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला

बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। अब अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल की लड़ाई है। यहां से अफगानिस्तान मैच जीतता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

दो विकेट दूर है मैच 

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के 8 विकेट 92 रन के स्कोर पर हासिल कर लिए हैं। अब टीम को मैज जीतने के लिए महज 2 विकेट ही हासिल करने होंगे। हालांकि लिटन दास अभी भी मैदान पर टिके हुए हैं। बांग्लादेश ने 92 रन पर तंजीम हसन शाकिब का विकेट गंवा दिया है। बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 27 गेंद पर 22 रन की जरूरत है।

 

राशिद के ओवर हुए खत्म

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने अपने स्पेल के पूरे 4 ओवर डाल लिए हैं। नूर अहमद और नवीनुल हक के 1-1 ओवर बचे हुए हैं। वहीं, फजलहक फारूकी और मोहम्मद नबी के भी 2-2 ओवर बचे हुए हैं।

लिटन दास ने जड़ा अर्धशतक

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह अफगानिस्तान के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं। अफगानिस्तान अगर उनका विकेट नहीं ले पाती है तो उसका मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा। बांग्लादेश को अब जीत के लिए 19 गेंद पर 16 रन की जरूरत है।

 

बाल-बाल बचे लिटन दास

नूर अहमद ने अपनी शानदार गेंद से लिटन दास को चकमा दिया। एलबीडब्ल्यू की अपील हुई लेकिन अपांयर ने नॉट आउट दिया। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने रिव्यू लिया। रिव्यू में थर्ड अंपायर ने अंपायर कॉल दिया। जिसके बाद अंपायर ने फिर से नॉट आउट करार दिया। अफगानिस्तान के दर्शकों में निराशा छा गई।

2 ओवर में अब चाहिए 12 रन 

बांग्लादेश को अब 12 गेंदों पर 12 रन की जरूरत है। टीम की ओर से लिटन दास मैदान पर बने हुए हैं। उनके साथ तस्कीन अहमद क्रीज पर मौजूद हैं। लिटन दास 47 गेंदों पर 52 रन और तस्कीन अहमद 7 गेंदों पर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। अफगानिस्तान को जीत के लिए 2 विकेट की जरूरत है।

गिरा 9वां विकेट 

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश का 9वां विकेट हासिल कर लिया है। गेंदबाज नवीनुल हक ने तस्कीन अहमद का विकेट हासिल कर लिया है। लिटन दास अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं। अफगानिस्तान को जीतने के लिए अब सिर्फ 1 विकेट की जरूरत है। बल्लेबाजी के लिए अब क्रीज पर मुस्तफीजुर्रहमान आए हैं। बांग्लादेश को जीत के लिए 8 गेंद पर 9 रन की जरूरत है।

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश का आखिरी विकेट भी हासिल कर लिया है। अफगानिस्तान ने 17.4 ओवर में 105 रन पर बांग्लादेश को समेट दिया है। इस विकेट के साथ ही अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गया है और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है।

 

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

बिहार में जहरीली शराब से 35 मौतें, सिवान और सारण में 73 की हालत गंभीर

बिहार में जहरीली शराब से 35 मौतें, सिवान और सारण में 73 की हालत गंभीर शराबबंदी वाले बिहार …