Home खेल जगत अश्विन ने करा दिया टीम इंडिया का नुकसान, इंग्लैंड को बैटिंग से पहले ही मिले 5 रन

अश्विन ने करा दिया टीम इंडिया का नुकसान, इंग्लैंड को बैटिंग से पहले ही मिले 5 रन

3 second read
Comments Off on अश्विन ने करा दिया टीम इंडिया का नुकसान, इंग्लैंड को बैटिंग से पहले ही मिले 5 रन
0
127

अश्विन ने करा दिया टीम इंडिया का नुकसान, इंग्लैंड को बैटिंग से पहले ही मिले 5 रन

भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम का नुकसान करा दिया है। अश्विन की एक गलती पूरी टीम पर भारी पड़ गई है।

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रहा है। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली है। इस पारी के दौरान भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने बड़ी गलती कर दी है। इसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा है। रविचंद्रन अश्विन जब बल्लेबाजी कर रहे थे, इस दौरान 102वां ओवर की चौथी गेंद पर अश्विन ने यह गलती कर दी है। इसको लेकर अंपायर ने भारतीय टीम पर 5 रनों का जुर्माना लगाया है।

 

क्या है पूरा माजरा

102वां ओवर में गेंदबाजी के लिए इंग्लैंड के गेंदबाज रेहान अहमद आए थे। इस दौरान अहमद की ओवर की चौथी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने गेंद पर शॉट लगाकर सिंगल के लिए भागे। इस दौरान खिलाड़ी से एक गलती हो गई। अश्विन पिच के बीच से होते हुए भागने लगे। किसी भी खिलाड़ी को विकेट के सामने से भागने की इजाजत नहीं होती है, इससे पिच को नुकसान पहुंचता है। बावजूद इसके अश्विन सिंगल लेने के लिए बीच पिच से भागने लगे, इसके कारण से अंपायर जोएल विल्सन ने भारतीय टीम पर 5 रन का जुर्माना लगा दिया है।

 

इंग्लैंड को मिलेंगे 5 मुफ्त रन

अब जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगी, तो उन्हें 5 रन मुफ्त का मिल जाएगा। इंग्लैंड की पारी की शुरुआत 5-0 से होने वाली है। ऐसे में अश्विन की एक छोटी सी गलती पूरी टीम पर भारी पड़ी है। भारतीय टीम के लिए इस मैच को अपने नाम करना बेहद ही जरूरी है। इस मुकाबले को जो भी टीम अपनी झोली में डालेगी, वब सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना लेगी। भारत और इंग्लैंड की यह सीरीज अभी तक बराबरी पर चल रही है। इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मुकाबला जो कि हैदराबाद में खेला गया था, उसे अपने नाम कर भारत को झटका दिया था। इसके बाद भारत ने भी सीरीज के दूसरे मुकाबले में वापसी की और विशाखापट्टनम टेस्ट को अपने नाम कर लिया।

 

इतिहास रचने के नजदीक अश्विन

बता दें कि अश्विन टेस्ट सीरीज में कृतिमान रचने से सिर्फ एक कदम दूर है। अश्विन ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 499 विकेट ले लिया है। ऐसे में राजकोट टेस्ट में एक विकेट लेते ही अश्विन अपना 500वां टेस्ट विकेट पूरा कर लेंगे। अश्विन के अलावा सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले ही हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट के आंकड़े को पार किया है। अब एक विकेट लेते ही अश्विन भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…