Home खेल जगत रायगंज की टीम ने खगड़िया को 3-0 से किया पराजित

रायगंज की टीम ने खगड़िया को 3-0 से किया पराजित

2 second read
Comments Off on रायगंज की टीम ने खगड़िया को 3-0 से किया पराजित
0
238

रायगंज की टीम ने खगड़िया को 3-0 से किया पराजित

कोसी क्लब मैदान में आयोजित डॉ. जगन्नाथ मिश्र मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन गुरुवार को रायगंज पश्चिम बंगाल और खगड़िया की टीम के बीच मैच खेला गया। इसमें रायगंज की टीम ने खगड़िया को 3-0 से हराया। मैच अपने निर्धारित समय दो बजे शुरू हुआ। खेल शुरू होने के 14 मिनट बाद रायगंज की टीम के जर्शी नम्बर 14 प्रवीर सरकार ने पेनल्टी कार्नर में एक गोल किया। हाफ टाइम के बाद खेल के 54 मिनट बाद दूसरा और 64 मिनट बाद तीसरा गोल रायगंज की टीम के जर्सी नम्बर 5 सिमोन छोरे ने किया। पूरा मैच एकतरफा रहा। इसमें रायगंज की टीम ने पूरे मैच में बढ़त बनाए रखी। मैच के रेफरी गुलाब अंसारी के साथ निर्णायक मंडल में शेख अब्दुल्ला, श्याम चन्द्र पासवान, विनोद मेहता, अजय कुमार थे। टूर्नामेंट के पहले दिन बुधवार को पूर्णिया और समस्तीपुर की बीच खेला गया था। इसमें पूर्णिया की टीम ने टाईब्रेकर में 4-3 से विजय हासिल की थी। इस मैच के विजेता रायगंज की टीम का पहला सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को पूर्णिया टीम के साथ होगा। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रायगंज के सिमोन छोरे को धीरेंद्र देव ने 501, तबस्सुम परवीन ने 201 रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। मौके पर प्रो. डी झा, डॉ. कौशल किशोर, पूर्व नगर पंचायत गोपाल आचार्य, कमल सिंह, बॉबी, अनिल सिंह, संजय माझी, लक्ष्मी नारायण यादव आदि मौजूद थे। कोसी क्लब मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन गुरुवार को खेलते रायगंज व खगड़िया टीम के खिलाड़ी।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…