KKR का ब्लंडर! जिस खिलाड़ी को किया रिलीज, उसी ने अब रच दिया इतिहास
Philip Salt: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जोरदार सेंचुरी जड़कर इतिहास रच दिया है। उन्हें इस साल केकेआर टीम ने रिलीज किया था।
Philip Salt century: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जोरदार सेंचुरी जड़कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने विंडीज टीम के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और छह छक्के शामिल रहे। सॉल्ट का यह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी-20 इंटरनेशनल शतक है और इसी के साथ वो एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं।
केकेआर ने कर दिया था रिलीज
सॉल्ट को वेस्टइंडीज के गेंदबाज आखिर तक आउट नहीं कर सके। उन्हें इस मैच जिताऊ पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। सॉल्ट को इस साल के मेगा ऑक्शन से पहले डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया था। हालांकि उनकी यह पारी देखकर टीम को अपनी गलती पर जरूर अफसोस हो रहा होगा। उन्होंने पिछले सीजन कोलकाता को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, जहां टीम 10 साल बाद चैम्पियन बनकर उभरी थी।
इंग्लैंड ने दर्ज की आसान जीत
फिल साल्ट के शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में आठ विकेट से जीत दर्ज की। साल्ट की 54 गेंदों पर नाबाद 103 रन की पारी मेहमान टीम के लिए आकर्षण का केन्द्र रही, जिसके दम पर टीम ने 19 गेंद रहते 183 रन का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया। मैच में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और टीम ने 18 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे।
सॉल्ट ने टीम को दिलाई धांसू शुरुआत
टीम के आठ विकेट 117 रनों पर गिर गए थे, लेकिन बाद में रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोटी की मदद से टीम का स्कोर 180 के पार पहुंचा। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके, जबकि तीन विकेट आदिल रशीद के खाते में गए। जब इंग्लैंड की बैटिंग आई तो साल्ट ने कोहराम मचाते हुए मात्र 25 गेंदों पर 50 रन बनाकर टीम को तेज शुरुआत दी, जिससे टीम ने पावरप्ले में ही 73 रन बना डाले। मैच में कप्तान जोस बटलर अपना खाता भी नहीं खोल सके और पहली ही गेंद पर रोमारियो शेफर्ड का शिकार बने।